Best business idea: ट्रेक्टर वाली आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें | Flour mill business with tractor in 2024

(ट्रेक्टर चालित आटा चक्की बिजनेस कैसे शुरू करें, ट्रेक्टर आटा चक्की बिजनेस प्लान, लागत, मशीन, प्रक्रिया, लाभ आदि सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में)

ट्रेक्टर वाली आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें- दोस्तों, हमारा भारत कृषि प्रधान देश है हमारे यहां सभी प्रकार के अनाज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है और अनाज लोगों की प्राथमिक जरूरत भी है। पहले लोग अनाज की पूर्ति के लिए टेक्नोलॉजी नहीं होने की वजह से कठिन परिश्रम करते थे पत्थर की चक्की को हाथों से चला कर अनाज पीसते थे लेकिन अब कृषि और अनाज से संबंधित काम जैसे गेहूं, चावल पीसने का काम, मसाला पीसने का काम, सरसों से तेल निकालने का काम, दाल बनाने का काम से लेकर एवं फूड प्रोसेसिंग काम आसानी से छोटे से लेकर बड़े मशीनों से होते हैं।

यदि आप भी कृषि से संबंधित बिजनेस लगाने का सोच रहे है और आपके आपके पास निवेश की क्षमता और बिजनेस की रूचि है तो ट्रेक्टर वाली आटा चक्की का बिजनेस शुरू करें यह ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको ट्रैक्टर के साथ चलता फिरता आटाचक्की, मसाला चक्की, तेल पेराई मशीन आदि लगवाकर घर-घर जाकर गेहूं, चावल, दाल, मक्का, ज्वार, चना, बाजरा, मसाला आदि की पिसाई एवं तेल पेराई का काम करके अच्छा प्राफिट कमा सकते है आने वाले समय में ट्रैक्टर आटा चक्की का बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल होने वाला है।

होमपेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

आज के समय में लोग स्थायी आटा चक्की पर भी जाना पसंद नहीं करते हैं जिसका प्रमुख कारण है कि आटा की क्वालिटी सही न बनना चक्की तक ले जाने में अधिक परिश्रम लगना और लोगों के पास समय की कमी रहना या आसपास के क्षेत्र में आटा चक्की, मसाला चक्की एवं तेल पेराई मशीन की अनुपलब्धता। जिस कारण ट्रेक्टर वाली आटा चक्की एवं अन्य मशीनों को लगाने के बाद आप घर-घर जाकर यह व्यवसाय कर सकते हैं। जिससे लोगों का समय बचत होगा जो लोगों को काफी पसंद आ सकता है तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करते हैं।

Table of Contents

ट्रेक्टर वाली आटा चक्की क्या है What is tractor based flour mill?

यह ट्रैक्टर से संचालित होने वाली मल्टीपरपज ढाँचानुमा मशीन हैं उसी ढांचे पर सभी मशीनें सेट होती है जिसका उपयोग आटा, मैदा, सूजी, दलिया, मसाला पीसने, तेल की पेराई करने आदि के लिए किया जाता है यह मशीन लोगों के घर ले जाकर गेहूं, मसाला या अन्य अनाज पीसकर प्राफिट कमाया जा सकता है।

इसको संचालित करने के लिए आपके पास कम से कम 2 सिलेंडर यानी 24 HP या उससे अधिक का ट्रैक्टर होना चाहिए आटा की क्वालिटी सही न बनना अधिक परिश्रम लगना और लोगों के पास समय की कमी और आसपास के क्षेत्र में स्थाई आटा चक्की मशीनों की कमी होना जिस कारण ट्रेक्टर वाली आटा चक्की की डिमांड भविष्य में और अधिक होने वाली है।

मशीन कार्य कैसे करती है How the machine works?

ट्रेक्टर वाली आटा चक्की चलाना बहुत आसान है इसके लिए किसी खास प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है। कुछ दिनों में अपने आप इसे आसानी से चलाना सीख सकते हैं आप अपने साथ एक लेबर रखकर क्या बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस मशीन को संचालित करने के लिए ट्रैक्टर का होना आवश्यक है क्योंकि ट्रैक्टर से ही पूरे सिस्टम को पुलिंग गियर के सहारे थ्रेसर की तरह चलाया जाता है यह मशीन पूर्णत लोहे का बना ट्राली के आकार का ढाँचा होता है।

जिसमें आटा चक्की, मसाला चक्की एवं तेल निकालने की मशीन आदि उसी एक ढांचें में सेट किये होते हैं और वह ढाँचा पुलिंग गियर के सहारे ट्रैक्टर से जुड़ा होता है जिसे संचालित करने के लिए ट्रैक्टर चलाया जाता है तो पुली और बेल्ट की मदद से सभी मशीनें एक साथ या कुछ मशीनें चलायी जाती है। जिसके बाद बने हाॅपर में अनाज को डालकर पीसा जाता है एवं तेल निकाला जाता है और पीछे की तरफ लगे मसाला चक्की से मसाला पीसा जाता है।

ट्रेक्टर वाली आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें How to start flour mill business with tractor?

ट्रेक्टर वाली आटा चक्की का बिजनेस शुरू में आप चाहे तो अपने आसपास के कुछ गांव से शुरू करें और जब आपका बिजनेस थोड़ा बहुत चलने लगे तो धीरे-धीरे और भी गावों में जाने का प्रयास करें, किसी निश्चित दिन अलग-अलग निश्चित गांव में जायें और गाँव वालों से संपर्क बनाये रखने के लिए फोन नंबर, व्हाट्सएप नंबर जरूर दें और जरूरत पड़ने पर वहां समय से पहुंचने की कोशिश करें यदि किसी जगह पर कोई संकरा स्थान या छोटी-छोटी गलियां हैं, तो आप एक जगह पर अपना ट्रैक्टर खड़ा करके काम कर सकते हैं जिससे आसपास के सभी लोग वहाँ आकर गेहूं पिसवा सकते हैं।

इस बिजनेस में आने वाला खर्चा Expenses incurred in this business?

ट्रेक्टर वाली आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 24 एचपी या अधिक एचपी का ट्रैक्टर होना चाहिए अगर आपके पास ट्रैक्टर नहीं है तो सेकेंड हैंड ट्रैक्टर जो करीब 180000 से ₹200000 में मिल जाएगा इसके बाद आपको ट्रैक्टर से संचालित होने वाली आटा चक्की अपने आसपास मौजूद स्पेशल कारीगर से कारीगर से ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं या बना बनाया मार्केट से खरीद सकते हैं जो करीब 130000 से 150000 रूपये तक में मिल जाएगा। इसके अलावा अन्य उपकरण खरीदने में और ट्रेक्टर वाली आटा चक्की सेटिंग करने में करीब 15000 से 20000 का खर्चा आ सकता है।

यह बिजनेस शुरू करने के लिए अगर आपके पास ट्रैक्टर नहीं है तो ट्रैक्टर, चक्की एवं अन्य खर्च मिलाकर आपके पास 320000 से ₹350000 रूपये होने चाहिए अगर आपके पास ट्रैक्टर है तो ट्रैक्टर, चक्की एवं अन्य खर्च मिलाकर लगभग 150000 रूपये खर्च करने पड़ सकते है।

ट्रेक्टर वाली आटा चक्की मशीन कहां से खरीदें Where to buy flour mill machine with tractor?

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ट्रैक्टर से संचालित होने वाली आटा चक्की अपने क्षेत्र में मौजूद किसी स्पेशल कारीगर से ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं या अपने नजदीक के बडे़ मार्केट से बना बनाया खरीद सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन मशीन ई-कामर्स वेबसाइटों जैसे-  INDIAMART या TRADEINDIA की मदद से संपर्क करके भी खरीद सकते हैं लेकिन खरीदते समय मशीन की प्रोजक्शन क्षमता, कीमत, क्वालिटी और वारंटी पर विशेष ध्यान दें।

मैदा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

इस बिजनेस से होने वाली कमाई Income from this business?

ट्रेक्टर वाली आटा चक्की से होने वाले लाभ की बात करें तो यदि मशीन प्रतिदिन 5 घंटे चलती है तो लगभग 10 से 12 कुंटल अनाज पीस देती है जो ₹3 किलो के हिसाब से लगभग 3000-3600 रुपए हो जायेगा मशीन और डीजल का 5 घंटे का खर्चा करीब 1500-2000 रूपये अलग निकाल दें तो एक घंटे का लगभग 300 रूपये और 5 घंटे प्रतिदिन के हिसाब से लगभग 1500 रूपये तक का बचत आराम से हो जायेगा।

इस प्रकार ट्रेक्टर वाली आटा चक्की कुल मिलाकर एक महीने में 120 घंटा ही चलती है तो सभी खर्चा निकालने के बाद महीने का लगभग 36000 रुपये का बचत आराम से कर सकते है इसके अलावा मसाला पीसकर एवं तेल की पेराई करके भी एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।

आटा बिजनेस में लाइसेंस कौन सा लगेगा License in flour business?

ट्रेक्टर वाली आटा चक्की का बिजनेस करने के लिए आपको किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है हां आपकी ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, परमिट एवं अन्य जरूरी कागजात आदि होना चाहिए इसके अलावा अगर आप जरूरी समझें तो खाद विभाग से फूड सर्टिफिकेट (FSSAI Certificate) जो आप ऑनलाइन FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बनवा सकते हैं इसके अलावा लोकल अथॉरिटी से एनओसी की आवश्यकता पड़ सकती है।

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल ट्रेक्टर वाली आटा चक्की का बिजनेस के सफल होने के बारे में उन सभी बातों का अध्ययन किया गया हैं अगर आपके अंदर निवेश की क्षमता बिजनेस की रूचि कार्य करने की तत्परता है तो यह बिजनेस शुरू करके हर महीने 30000 से ₹35000 कमाई कर सकते हैं। ट्रैक्टर नहीं होने की स्थिति में साढे तीन लाख रुपए अगर आपके पास ट्रैक्टर है तो करीब 150000 रुपए खर्च करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को करना बहुत ही आसान हैआप स्वयं या एक लेबर लेकर के साथ या काम बिजनेस कर सकते हैं।

ट्रेक्टर वाली आटा चक्की बिजनेस से संबंधित प्रश्न Frequently asked questions?

Q1 ट्रेक्टर वाली आटा चक्की मशीन कहां से खरीदें?

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ट्रैक्टर से संचालित होने वाली आटा चक्की अपने क्षेत्र में मौजूद किसी स्पेशल कारीगर से ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं या अपने नजदीक के बडे़ मार्केट से बना बनाया खरीद सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन मशीन ई-कामर्स वेबसाइटों जैसे-  INDIAMART या TRADEINDIA की मदद से संपर्क करके भी खरीद सकते हैं लेकिन खरीदते समय मशीन की प्रोजक्शन क्षमता, कीमत, क्वालिटी और वारंटी पर विशेष ध्यान दें।

Q2 ट्रेक्टर वाली आटा चक्की का बिजनेस करने में कितना खर्चा आता है?

यह बिजनेस शुरू करने के लिए अगर आपके पास ट्रैक्टर नहीं है तो ट्रैक्टर, चक्की एवं अन्य खर्च मिलाकर आपके पास 320000 से ₹350000 रूपये होने चाहिए अगर आपके पास ट्रैक्टर है तो ट्रैक्टर, चक्की एवं अन्य खर्च मिलाकर लगभग 150000 रूपये खर्च करने पड़ सकते है।

Q3 ट्रेक्टर वाली आटा चक्की क्या है?

यह ट्रैक्टर से संचालित होने वाली मल्टीपरपज ढाँचानुमा मशीन हैं उसी ढांचे पर सभी मशीनें सेट होती है जिसका उपयोग आटा, मैदा, सूजी, दलिया, मसाला पीसने, तेल की पेराई करने आदि के लिए किया जाता है यह मशीन लोगों के घर ले जाकर गेहूं, मसाला या अन्य अनाज पीसकर प्राफिट कमाया जा सकता है।

Q4 ट्रैक्टर वाली आटा चक्की मशीन की कीमत कितनी हो सकती है?

ट्रैक्टर से संचालित होने वाली आटा चक्की अपने आसपास मौजूद स्पेशल कारीगर से कारीगर से ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं या बना बनाया मार्केट से खरीद सकते हैं जो करीब 130000 से 150000 रूपये तक में मिल जाएगा।

Q5 ट्रैक्टर आटाचक्की बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है?

इस प्रकार ट्रेक्टर वाली आटा चक्की कुल मिलाकर एक महीने में 120 घंटा ही चलती है तो सभी खर्चा निकालने के बाद महीने का लगभग 36000 रुपये का बचत आराम से कर सकते है इसके अलावा मसाला पीसकर एवं तेल की पेराई करके भी एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।

इन्हें भी पढें-

हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण बिजनेस लेख Best business idea: ट्रेक्टर वाली आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें | Flour mill business with tractor in 2024 पसंद आया होगा यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ब्लाग पर समय देने के लिए धन्यवाद इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!