बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Bag making best business idea in Hindi 2024

बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें:- दोस्तों हम लोग प्रतिदिन अपना कार्य करने में बहुत सी चीजों को एक, दो बार या हमेशा उपयोग में लेते हैं इसमें कुछ ऐसे वस्तु होते हैं जिनके बिना हमारा काम बिल्कुल ही नहीं चलता है जिसमें बैग भी आता है बैग हर व्यक्ति के दैनिक उपयोग में सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक है हम लोग आफिस, यात्रा या किसी अन्य काम से जाते हैं तो अपने साथ एक या अधिक बैग अवश्य लेकर जाते हैं यह मार्केट में आपको आसानी से मिल जातें हैं l

जो कपड़ा, लेदर, जूट या प्लास्टिक के बने हुए होते हैं यह बेहद आकर्षक, मजबूत और अलग अलग डिजाइन के होते है जिसमें हम अपनी जरूरत जैसे- कपड़ा बैग, स्कूल बैग, किड्स बैग, टूर बैग,  साइड बैग, प्रोफेशनल बैग, लेडिज बैग, लेपटाॅप बैग आदि के अनुसार अलग अलग उपयोग करते हैं जिससे लाने और ले जाने में काफी आसानी और सुविधाजनक होते है और हमारी वस्तुऐं बैग में सुरक्षित भी रहती हैं जिसको हम जहाँ चाहे वहाँ ले जाते हैं इस प्रकार बैग सभी व्यक्ति के लिए बहुत ही उपयोगी वस्तु है आप स्वयं भी कई प्रकार के बैग का उपयोग करते होंगे इसकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है।

ऐसे में अगर आप में इस बिजनेस की रुचि, कला और निवेश की क्षमता है तो मार्केट में बैग की डिमांड को ध्यान में रखते हुए आप बैग मेकिंग बिजनेस करके अच्छी कमाई कर सकते हैं तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं कि आप कम लागत मेंबैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (Bag making best business)और इस बिजनेस में निवेश, प्रक्रिया, मार्केटिंग, लाभ, लागत, लाईसेंस, मैनपावर, मशीन आदि सभी बातों के बारे में जानते हैं l

होम पेज पर जाने के यहाँ क्लिक करें

मार्केट रिसर्च एवं बिजनेस प्लान (Market Resarch And Business Plan)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है कि पहले इस बिजनेस से सम्बंधित सभी बातों का अच्छे तरीके से अध्ययन करके बिजनेस का पूरा प्लान बना लें तभी बिजनेस को शुरू करे जिसके बाद आपके सफल होने के चान्स अधिक रहते हैं l

बैग बनाने का बिजनेस जहाँ पर शुरू कर रहे हैं उस क्षेत्र में कितने लोग पहले से इस बिजनेस को कर रहे हैं किस समय या क्षेत्र में बैग की डिमांड अधिक रहती है और उस क्षेत्र में कौन सा मॉडल अधिक चलता है इस बिजनेस को शुरू करने में कितना निवेश करना पडे़गा कौन कौन सा मशीन बैग बनाने में लगता है बैग बनाने में कौन कौन सा रा मैटेरियल और कितना लागत लगने वाला है और लाभ कितना होता है आदि सभी बातों का मार्केट रिसर्च कर लेना आवश्यक होता है l

बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए लागत (Total Investment) 

बैग बनाने का बिजनेस अगर आप छोटे लेबल पर शुरू कर रहे हैं  और घरेलू सिलाई मशीन मौजूद है तो ₹10000-15000 रूपये रॉ मैटेरियल लगा कर बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर मशीन नहीं है तो आप को मशीन, रॉ मैटेरियल आदि सभी खर्च मिला कर आपको ₹25000-30000 तक का खर्च करना पड सकता है जिसमें आप एक मशीन और कुछ रॉ मैटेरियल खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं l

अगर बडे़ लेबल पर बैग बनाने का बिजनेस शुरू कर रहे हैं अगर आपके पास बिजनेस के लिए जमीन या मकान पहले से मौजूद है तो आपका प्रोडक्शन जैसा होगा वैसे ही आपको अच्छे क्वालिटी की आटोमेटिक मशीनों को लगाना होगा और अन्य रॉ मैटेरियल आदि पर खर्च मिला कर इस बिजनेस में ₹60000- 70000 का खर्च करना पड सकता है l 

बैग बनाने की मशीन (Requirement machine) 

बैग बनाने का बिजनेस छोटे लेबल पर किराये या घर से शुरू कर रहे हैं और आपके पास घरेलू सिलाई मशीन है तो आप उस मशीन से बैग बनाने का काम शुरू कर सकते हैं या एक अच्छे क्वालिटी के आटोमेटिक मशीन जिसकी कीमत ₹15000- 20000 के बीच होगी उसको खरीद सकते हैं l

अगर आप बड़े लेवल पर इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो आप अच्छी क्वालिटी की आटोमेटिक मशीन जिसकी कीमत ₹15000-20000 की कई यूनिट लगा सकते हैं आपको मशीन के हिसाब से मैन पावर भी बढ़ाने होंगे l 

यह मशीन आपको ऑफलाइन मार्केट में उचित रेट पर मिल जाएंगे अगर आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो INDIAMART, OR TRADEINDIA पर संपर्क कर सकते हैं l

बैग बनाने का रॉ मैटेरियल (Raw materials) 

बैग बनाने का रा मटेरियल आपको बैग की क्वालिटी और मॉडल के हिसाब से खरीदने होंगे साधारणतः बैग बनाने में  कपड़े, जूट, लेदर, रेग्जीन, रेशम और टेरी काट का पट्टा, बड़ा टेबल, कैंची, बकरम, चाक, बटन, बक्कल, हैन्डल, धागा, फीता, जरूरत के हिसाब से अलग अलग साइज और क्वालिटी का चैन एवं मशीन से संबंधित कुछ अन्य टूल, पैकिंग पॉलीथिन जिस पर आप अपना नाम, ब्रांड या लोगो प्रिंट करवा सकते हैं l

यह सभी रॉ मैटेरियल आपको ऑफलाइन मार्केट में उचित रेट पर मिल जाएंगे अगर आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो INDIAMART, OR TRADEINDIA पर संपर्क कर सकते हैं l

बैग बनाने की प्रक्रिया (Making process) 

बैग आसान होता है लेकिन आप बिना सीखे नहीं कर सकते हैं सबसे पहले आवश्यक है कि आप बैग बनाने की प्रक्रिया को पहले ही सीख लें जिससे यह बिजनेस आसान हो जाये बैग बनाने की प्रक्रिया अलग अलग बैग के क्वालिटी पर निर्भर करता है l

बैग की मार्केटिंग (Bag Marketing) 

बैग बनाने का बिजनेस करने के लिए आपको अधिक मार्केटिंग की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि बैग का डिमांड हमेशा बना रहता है हर छोटे-बड़े मार्केट में बैग आराम से मिल जाएंगे l

बैंग की मार्केटिंग के लिए आप अपने आसपास के हर छोटे-बड़े मार्केट में स्टेशनरी, कपड़ा, रेडिमेड,खिलौनों आदि की दूकानों पर सम्पर्क कर सकते हैं आप बैग के फुटकर एवं होलसेल दुकान पर आप संपर्क कर सकते हैंl  l

अगर आप बैग को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स INDIAMART पर जाकर संपर्क कर सकते है l

बैग बनाने का बिजनेस में लाभ (Business Profits) 

बैग बनाने का बिजनेस को छोटे लेबल पर घर से सही तरीके से करके एक दिन में 10 बैग तैयार कर सकते हैं जिसमें एक बैग की लागत लगभग ₹120-150 आती है और आप फुटकर ही ₹200-230 के भाव पर आप 1 दिन में 10 बैग भी बेचते हैं तो ₹1000 मार्जिन आराम से आएगा और महीने में ₹30000 आप कमा सकते हैं तो फुटकर बैग बनाकर आप 50-30% का लाभ और थोक में 30-40% तक का लाभ कमा सकते हैं l

बैग बनाने के बिजनेस का लाइसेंस (Requirement license ) 

बैग बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है l

बैग बनाने के बिजनेस से सम्बन्धित प्रश्न (Frequently Asked Questions)

निष्कर्ष (Conclusion)

उक्त आर्टिकल से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर वह ईमानदारी, निष्ठा, निवेश की क्षमता और बिजनेस में रूचि रखता है तो वह इस बिजनेस में जरूर सफल हो सकता है बैग बनाने का बिजनेस बहुत ही आसान बिजनेस है इसमें आप बहुत ही कम लागत में एक दो मशीनें खरीद कर आराम से शुरू कर सकते हैं इसमें किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती और इसको आप आसानी से मार्केट में बेच सकते हैं क्योंकि बैग की डिमांड हमेशा हर मार्केट में बनी रहती है अगर आप इस  बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो जरूरी है कि पहले इसका अनुभव ले लें या कहीं पर सीख लें l

यह महत्वपूर्ण रोजगार लेख बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें Bag making best business idea in Hindi 2024 पसंद आया होगा यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ब्लाग पर समय देने के लिए धन्यवाद l

Leave a Comment

error: Content is protected !!