चूना ट्यूब का बिजनेस शुरू करें कम लागत में 30000 प्रतिमाह कमाएं | Best chuna tube making business plan in Hindi

(चूना ट्यूब बनाने का बिजनेस प्लान, मार्केट अध्ययन, एरिया रिक्वायरमेंट, मशीन, रॉ मैटेरियल, लागत, लाइसेंस, मार्केटिंग, कमाई आदि की संपूर्ण जानकारी)

चूना ट्यूब का बिजनेस शुरू करें दोस्तों हमने से बहुत से लोग पान मसाला, पान, तंबाकू का सेवन करते है इन सभी प्रोडक्ट के साथ जिस चीज का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है वह चूना है बिना चूना के इन सभी चीजों का उपयोग नहीं किया जा सकता इसके साथ ही चूने का उपयोग शरीर में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ाने, मुंह के कीटाणुओं को खत्म के साथ ही कई बीमारियों के इलाज में एवं बीमारियों को खत्म करने में उसका उपयोग किया जाता है डॉक्टर के अनुसार चूना कारगर दवाई माना जाता है ऐसी स्थिति में चूना बहुत लाभदायक चीज माना जाता है जिस कारण चूने का डिमांड हमेशा बना रहता है।

इस डिमांड को देखते हुए अगर कोई व्यक्ति चूना ट्यूब बनाने का व्यवसाय करता है हमेशा बहुत ही लाभदायक व्यवसाय होने वाली है तू आइए इस लेख के माध्यम से यह जानने की कोशिश करते हैं कि चूना ट्यूब का बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है क्या लागत आएगी,किस प्रक्रिया के तहत, कितना लाभ इस बिजनेस में कमाया जा सकता है।

होमपेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

Table of Contents

चूना ट्यूब का बिजनेस कैसे शुरू करें Chuna tube making business plan

चूना का साइंटिफिक नाम ‘कैल्शियम कार्बोनेट’ है भारत में चूने का उपयोग वैदिक काल से ही तमाम बीमारियों को खत्म करने में किया जा रहा है जैसे- चूना से घुटना दर्द, पीलिया, कमर दर्द, कंधा दर्द, रीढ़ की हड्डी, मुंह में ठंडा-गरम लगना, मुंह में छाले, शरीर में खून की कमी, घुटने में घिसाव, पत्थरी को ठीक करने में दांतों के लिए बहुत उपयोगी चूना, एनीमिया में अत्यन्त लाभदायक माना जाता है।

इसके साथ ही हर कोई चाहता है कि उसका अपना बिजनेस हो और वह अच्छी कमाई कर सके लेकिन हम यह मानते हैं कि अच्छी तरह से काम करने के लिए बहुत सारे पैसे चाहिए क्योंकि लागत बड़ी होगी तो कमाई भी बड़ी होगी लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं कि उसको कम लागत में शुरू करके अच्छी कमाई करने वाले एक बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

मार्केट अध्ययन करके प्लान तैयार करें Prepare a plan after studying the market

चूना ट्यूब का बिजनेस प्रारंभ करने से पहले आपको एक व्यापार योजना बनानी चाहिए जो आपको आपके उद्यम के लक्ष्यों, उत्पादों और सेवाओं, आपके प्रतिदिन के व्यापारिक कार्य, विपणन और बिक्री की पहचान, आर्थिक योजना, इन्वेस्टमेंट, लाभ आदि के बारे में सटीक ढंग से सोचने में मदद करेगी। एक बिजनेस प्लान बनाना एक व्यापारी के लिए जरूरी होती है जो अपने उद्यम को लंबे समय तक सफलता के मार्ग पर चलाना चाहता है।

जरूरी मशीन एवं उपकरण खरीदें Buy necessary machines and equipment

चूना ट्यूब का बिजनेस घर से 10*10 के कमरे से शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चूना ट्यूब मेकिंग मशीन जिसकी कीमत 10,000 से ₹150000 तक आयेगी आप स्वयं ही फैमिली मेंबर के साथ चूना ट्यूब पैक करके मार्केट में बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं यह बिजनेस आप अपने घर से एक छोटे से 10 * 10 के कमरे से स्टार्ट कर सकते हैं अगर घर पर जगह नहीं है तो आप रेंट पर लेकर स्टार्ट कर सकते हैं।

चूना ट्यूब मेकिंग मशीन अपने नजदीक के बड़े मार्केट से या ऑनलाइन ई-कामर्स वेबसाइटों जैसे- INDIAMART या TRADEINDIA के माध्यम से संपर्क करके भी खरीद सकते हैं। चूना ट्यूब बनाने के लिए तीन क्वालिटी की मशीनें आती हैं।

मैनुअल चूना ट्यूब फिलिंग मशीन

इस मशीन से आप एक घंटे में 600 से 800 ट्यूब बना सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति दिन में 8 घंटे काम करता है तो आसानी से 4800 से 6400 ट्यूब बना सकता है, और आपको अधिक कर्मचारियों की भी जरूरत नहीं होगी. आप इससे रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं। मैन्युअल चूना ट्यूब मशीन फिलिंग मशीन आपको मार्केट में 8000 से 15000 के बीच में मिल जाएगा।

सेमी ऑटोमेटिक चूना ट्यूब फिलिंग मशीन

चूना ट्यूब बनाने के लिए सेमी ऑटोमेटिक चूना ट्यूब फिलिंग मशीन भी मार्केट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 30000 से ₹80000 तक बताई जा रही है जिसमें 5 से 50 ग्राम तक ट्यूब फिल कर सकते हैं इस मशीन से 1 घंटे में 1000 से 1200 पैक कर सकते हैं तथा 8 घंटे काम करते हैं तो 10000 चूना ट्यूब एक दिन में आराम से पैक कर सकते हैं।

फुल ऑटोमेटिक चूना ट्यूब फिलिंग मशीन

चूना ट्यूब का बिजनेस अच्छे तरीके से करने के लिए फुल ऑटोमेटिक मशीन भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹100000 से 200000 रूपये तक हो सकती है जिसकी कैपेसिटी 1 घंटे में 1200 से 1500 ट्यूब आराम से फिलकर सकते है इसमें आपको ज्यादा मेहनत और मैन पावर की भी आवश्यकता नहीं होती है।

चूना ट्यूब बनाने का कच्चामाल Raw material for making chuna tube

चूना ट्यूब का बिजनेस करने के लिए तीन प्रकार के कच्चामाल की जरूरत होती है।

बिना बुझा हुआ चूना- चुना ट्यूब बिजनेस करने के लिए इसी सामग्री की जरूरत सबसे अधिक पड़ती है क्योंकि इसी चूने को ही ट्यूब में भरकर चूना ट्यूब तैयार किया जाता है बिना बुझा हुआ चूना आपको किसी भी मार्केट से 7 से लेकर ₹15 के बीच में आराम से मिल जाएगा ऑनलाइन खरीदने के लिए इंडियामार्ट और ट्रेडइंडिया की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

चूना ट्यूब– चूना ट्यूब का बिजनेस करने के लिए जिस दूसरी सामग्री की जरूरत पड़ती है वह है प्लास्टिक का ट्यूब जिसमें चूना भरकर चूना ट्यूब तैयार किया जाता है यहआपको आपके नजदीक के बड़े मार्केट में 10 पैसे से लेकर ₹1 रूपये तक में मिल जाएगी।

पैकेजिंग पॉलीथिन- पैकेजिंग पॉलीथिन आपको किसी भी मार्केट से ₹200 प्रति किलो की दर से कहीं भी मिल जाएगा।

चूना ट्यूब बनाने की प्रक्रिया Chuna tube making process

  • आप चूने से दो गुना पानी डालकर रख देना होता है आप इसे मटके या ड्रम में भी भिगो सकते हैं।
  • पानी में अच्छे से मिला देने के बाद उसे करीब एक हफ्ते तक ठंडा होने के लिए छोड़ दिया जाता है।
  • ठंडा होने के बाद इसे कपड़े से छानकर कंकड़ अलग कर दिए जाते हैं और एक दिन के लिए छोड़ दिया जाता है।
  • उसके बाद ऊपर के पानी को निकाल दें और नीचे चुना तैयार हो जाएगा। इसी चूने को पैक करके आप बेच सकते हैं।
  • इसी तरह एक किलो चुना यानि 8 रुपए से आप पानी डालने कर बाद करींब 1200 ग्राम पान वाला चुना तैयार कर सकते हैं। अत आप 10 -10 ग्राम के 120 पाउच पैक कर सकते हैं और अपने हिसाब से कीमत पर बेच सकते हैं।
  • चूना ट्यूब की बेचने के लिए आप अपने लोकल मार्केट में थोक एवं फुटकर दुकानों पर किराना की दुकानों पर पान मसाला की दुकानों पर कर सकते हैं।

चूना ट्यूब बिजनेस शुरू करने में लागत Cost of starting chuna Tube Business

चूना ट्यूब का बिजनेस का काम और प्रक्रिया बहुत आसान होता है इसको मात्र एक मशीन के द्वारा तैयार किया जाता है जिसकी कीमत मार्केट में 10000 से ₹150000 तक हो सकती है आप जैसा भी मशीन खरीदेंगे उसी के अनुसार उसका प्रोडक्शन कैपेसिटी अलग-अलग रहता है उसके बाद बिना बुझा हुआ चूना ₹7 से लेकर ₹15 तक और प्लास्टिक ट्यूब मार्केट में 0.20 पैसे से लेकर ₹1 तक और पैकेजिंग पॉलिथीन ₹200 प्रति किलो आपके नजदीक के बड़े मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।

चूना ट्यूब का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मशीन, चूना ट्यूब, पैकेजिंग मैटेरियल कुल मिलाकर 20000 से लेकर ₹200000 तक की लागत आ सकती है आप अपने निवेश क्षमता के अनुसार इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

चूना ट्यूब बिजनेस में लोन कैसे प्राप्त करें How to get loan in chuna tube making business

केन्द्र सरकार के द्वारा MSME को बढ़ावा देने के लिए जो आर्थिक रूप से पिछड़े छोटे उद्यमी हैं उनके लिए सरकार ने मेक इन इंडिया के तहत कई ऋण योजनाएं लांच किए हैं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं के माध्यम से 50000 से लेकर ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं जिसके लिए आपको अपने चूना ट्यूब का बिजनेस का वैध डॉक्यूमेंट के साथ अपने नजदीकी बैंक शाखा में सम्पर्क करके चूना ट्यूब बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं।

कितनी कमाई हो सकती है How much can be profits

चूना ट्यूब का बिजनेस में तैयार चूना ट्यूब को पॉलिथीन में 80, 100 या 120 की संख्या में भर तक पैक कर दिया जाता है जिस बिजनेस 30-50 रुपए प्रति पैकेट लगाकर 80-100 रुपए की कमाई कर सकते हैं। और लेकिन बिजनेस में चूना बनाना बहुत ही आसान है अगर आप 1 दिन में 10 से 12 पैकेट भेज देते हैं तो 1000 से 1200 प्रतिदिन बचेंगे।

चूना ट्यूब का बिजनेस से सम्बन्धित प्रश्न Frequently asked questions

Q1 चूना ट्यूब का बिजनेस में कितनी कमाई हो सकती है?

चूना ट्यूब का बिजनेस में तैयार चूना ट्यूब को पॉलिथीन में 80, 100 या 120 की संख्या में भर तक पैक कर दिया जाता है जिस बिजनेस 30-50 रुपए प्रति पैकेट लगाकर 80-100 रुपए की कमाई कर सकते हैं। और लेकिन बिजनेस में चूना बनाना बहुत ही आसान है अगर आप 1 दिन में 10 से 12 पैकेट भेज देते हैं तो 1000 से 1200 प्रतिदिन बचेंगे।

Q2 चूना ट्यूब बिजनेस शुरू करने में लागत कितनी आएगी?

चूना ट्यूब का बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मशीन, चूना ट्यूब, पैकेजिंग मैटेरियल कुल मिलाकर 20000 से लेकर ₹200000 तक की लागत आ सकती है आप अपने निवेश क्षमता के अनुसार इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Q3 चूना ट्यूब बनाने की मशीन कहां मिलेगी?

चूना ट्यूब मेकिंग मशीन पने नजदीक के बड़े मार्केट से या ऑनलाइन ई-कामर्स वेबसाइटों जैसे- INDIAMART या TRADEINDIA के माध्यम से संपर्क करके भी खरीद सकते हैं। चूना ट्यूब बनाने के लिए तीन क्वालिटी की मशीनें आती हैं।

Q4 फुल ऑटोमेटिक चूना ट्यूब फिलिंग मशीन कितने की आती है?

चूना ट्यूब का बिजनेस अच्छे तरीके से करने के लिए फुल ऑटोमेटिक मशीन खरीदें जिसकी कीमत लगभग 1000 से ₹200000 तक हो सकती है जिसकी कैपेसिटी 1 घंटे में 1200 सौ से 1500 ट्यूब आराम से बना सकती है इसमें आपको मेहनत और मैन पावर की भी आवश्यकता नहीं होती है।

Q5 चूना ट्यूब की मार्केटिंग कैसे करें?

चूना ट्यूब की बेचने के लिए आप अपने लोकल मार्केट में थोक एवं फुटकर दुकानों पर किराना की दुकानों पर पान मसाला की दुकानों पर कर सकते हैं।

Q6 चूना ट्यूब बनाने के लिए कौन-कौन से राॅ मटेरियल की जरूरत होती है?

चूना ट्यूब का बिजनेस करने के लिए तीन प्रकार के कच्चामाल की जरूरत होती है।
बिना बुझा हुआ चूना- चुना ट्यूब बिजनेस करने के लिए इसी सामग्री की जरूरत सबसे अधिक पड़ती है क्योंकि इसी चूने को ही ट्यूब में भरकर चूना ट्यूब तैयार किया जाता है बिना बुझा हुआ चूना आपको किसी भी मार्केट से 7 से लेकर ₹15 के बीच में आराम से मिल जाएगा ऑनलाइन खरीदने के लिए इंडियामार्ट और ट्रेडइंडिया की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।
चूना ट्यूब– चूना ट्यूब का बिजनेस करने के लिए जिस दूसरी सामग्री की जरूरत पड़ती है वह है प्लास्टिक का ट्यूब जिसमें चूना भरकर चूना ट्यूब तैयार किया जाता है यहआपको आपके नजदीक के बड़े मार्केट में 10 पैसे से लेकर ₹1 रूपये तक में मिल जाएगी।
पैकेजिंग पॉलीथिन- पैकेजिंग पॉलीथिन आपको किसी भी मार्केट से ₹200 प्रति किलो की दर से कहीं भी मिल जाएगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने पढ़ा कि चूना ट्यूब का बिजनेस कैसे शुरू करें और इसमें सफल होने के लिए क्या ध्यान देना चाहिए हमने व्यापार की योजना, उत्पादन, बिक्री, मार्केटिंग, निवेश, आपूर्ति श्रृंखला के बारे में चर्चा की है यदि आप यह ध्यान से पढ़ते हैं और इसका सही अनुवर्तन करते हैं, तो आप अपने चूना ट्यूब बिजनेस की सफलता के रास्ते में आगे जरूर बढ़ेंगे।

इन्हें भी पढ़ें-

हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण बिजनेस लेख चूना ट्यूब का बिजनेस शुरू करें कम लागत में 30000 प्रतिमाह कमाएं Best business plan in Hindi पसंद आया होगा यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ब्लाग पर समय देने के लिए धन्यवाद इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!