कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें:- दोस्तों जैसा कि आप लोग कबाड़ या स्क्रैप बारे में तो जानते ही होंगे हम लोग कोई भी वस्तु मार्केट से खरीद कर लाते हैं, जो लोहा, प्लास्टिक, तांबा, जस्ता, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुऐं या रद्दी पेपर होता है जो कुछ दिनों के बाद खराब हो जाता हैं और जिन्हें हम कबाड़ी को बेच देते हैं। लेकिन आपको शायद मालूम हो कि इसी कबाड़ को खरीदकर (कबाड़ी का बिजनेस करके) बहुत से लोग करोड़पति हो गए।
पहले लोग कबाड़ के बिजनेस को करने में बहुत ही शर्म महसूस करते थे और करने से कतराते थे क्योंकि इस बिजनेस को बहुत नीचा और खराब लोगों का बिजनेस माना जाता था लेकिन आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी एवं टेक्नोलॉजी के चलते कबाड़ के बिजनेस को बहुत से लोगों ने हाथों हाथ अपनाया जो आज इसी बिजनेस को करके बहुत बड़ा बड़ा प्रॉफिट कमा रहे हैं और अपना खुद का स्टार्टअप भी खड़ा कर लिये है।
ऐसे में अगर आपके पास निवेश की क्षमता कबाड़ के बिजनेस में रुचि है, और कबाड़ का बिजनेस शुरू करने के मूड में है तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस कबाड़ के बिजनेस को कैसे शुरू करें बिजनेस, लाइसेंस, मैनपॉवर, लागत, लाभ संबंधित पूरी जानकारी आपको आर्टिकल में मिलेगी।
होम पेज पर जाने के लिए | यहां क्लिक करें |
पेपर कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
कबाड़ बिजनेस क्या है (What is scrap business)
कबाड़ वह सभी लोहा प्लास्टिक इलेक्ट्रॉनिक रद्दी पेपर की बनी वस्तुएं होती हैं जो हमारे इस्तेमाल के लायक नहीं रह जाती हैं और जिसे हम खराब मान लेते हैं जिसमें लोहा, टिन, बोतलें, इलेक्ट्रॉनिक, खिलौने, रद्दी पेपर आदि बहुत सी वस्तुएं कबाड़ के अंतर्गत आती है।
कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start scrap business)
कबाड़ का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसको बहुत ही कम लागत में गांव, शहर या महानगर कहीं भी स्क्रैप का बिजनेस शुरू किया जा सकता है और कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इस बिजनेस को आसानी से कर सकता है क्योंकि इस बिजनेस में रिस्क बहुत ही कम है और प्रॉफिट ज्यादा होता है।
जिसमें पुरानी इलेक्ट्रॉनिक की वस्तुएं, रद्दी पेपर, लोहा, टीना, तांबा, जस्ता, प्लास्टिक आदि खरीद कर और सभी कबाड़ को अलग-अलग करके रीसायकल सेंटर या बड़ी कंपनियों को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाया जाता है।
ऐसे में कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो निम्नलिखित पहलुओं पर ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है।
- सबसे पहले आप अपने क्षेत्र में इस बिजनेस की संभावनाओं को देखने और समझने की कोशिश करें।
- आपके क्षेत्र मे कितने कबाड़ी पहले से मौजूद हैं।
- कबाड़ में कौन-कौन सी वस्तुएं खरीदी जा सकती हैं
- वह सभी कबाड़ कहाँ कहाँ से खरीदते और कहां-कहां पर बेचते हैं।
- वह कबाड़ कितने रेट पर खरीदते और कितने रेट में बेचते हैं।
- कबाड़ के बिजनेस के लिए कितने लागत, जगह एवं कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।
- स्क्रैप का बिजनेस शुरू करने के लिए कौन-कौन से रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस की आवश्यकता होगी।
- कबाड़ के बिजनेस में लाभ कितना कमाया जा सकता है।
कबाड़ में कौन सी वस्तुएं खरीद सकते हैं
कबाड़ में वह सभी पुरानी, टूटी-फूटी और बेकार वस्तुएं आती हैं जिनका इस्तेमाल अब नहीं होता है जैसे रद्दी पेपर, लोहा, टीन, गत्ता, खराब कूलर, खराब पंखा, खराब लैपटॉप, खराब कंप्यूटर, खराब स्मार्टफोन, एलुमिनियम, तांबा, इलेक्ट्रॉनिक चीजें, फर्नीचर, पुरानी खराब मोटर, ट्रक और लोहे की बनी वस्तुएं आदि खरीद सकते हैं।
अच्छे लोकेशन का चयन करें
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लोकेशन सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट होता है अगर आपका बिजनेस अच्छे लोकेशन पर है तो उसकी सफलता की गारंटी अधिक होगी। कबाड़ का बिजनेस ऐसे एरिया में शुरू करें जहाँ अधिक आबादी रहती हो और पहले से कबाड़ का दुकान आसपास मौजूद न हो और मेंन रोड पर हो जिससे ट्रांसपोर्टेशन में किसी तरह की परेशानी न होने पाए।
नट बोल्ट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
रिक्वायरमेंट एरिया
स्क्रैप का बिजनेस आपको छोटे लेवल पर शुरू करने के लिए 10*10 का एक कमरा जो की सड़क पर हो और सामने या अगल-बगल खाली जगह हो जहां पर कबाड़ रख सके।
अगर आप कबाड़ का बिजनेस बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम 500 से 2000 वर्गफीट एरिया की आवश्यकता पड़ सकती है जिसमें कम से कम 10*10 का एक आफिस और लगभग 1000 वर्ग फीट का गोदाम और 800-1000 वर्गफुट का दुकान खुले एरिया में हो तो और अच्छी बात है जिससे ट्रक एवं जरूरी वाहन आसानी से खड़े हो सके।
रिक्वायरमेंट मैनपॉवर
अगर आप छोटे स्तर पर कबाड़ का बिजनेस शुरू करते हैं तो स्वयं के साथ एक दो मजदूरों को रखकर शुरू कर सकते हैं जो कबाड को तोड़ने, अलग-अलग करने, गोदाम में रखने एवं बड़ी गाड़ियों में लादने एवं उतारने में आपकी मदद करेंगे लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर स्क्रैप का बिजनेस करते हैं तो कम से कम पांच या अधिक व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ेगी।
जरूरी रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस
कबाड़ का बिजनेस छोटे स्तर पर करने के लिए आपको किसी प्रकार के लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन आप जरूरी समझ रहे हैं तो उद्योग आधार के साथ साथ आप अपने क्षेत्र के लोकल अथॉरिटी से एन ओ सी एवं बाट माप विभाग में रजिस्ट्रेशन जरूर प्राप्त कर लें।
कबाड़ का बिजनेस बड़े स्तर पर करते हैं तो स्थानीय प्रशासन से जानकारी प्राप्त कर लें की लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के बारे में अलग-अलग राज्य में अलग-अलग प्रक्रिया और नियम हो सकते हैं। सामान्यतः स्क्रैप का बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस निम्नलिखित है।
- उद्योग आधार पंजीकरण
- पैन कार्ड
- जीएसटी पंजीकरण
- लोकल अथॉरिटी से एन ओ सी
- बाट माप रजिस्ट्रेशन
रिसाइकिल सेन्टर की जानकारी
कबाड़ के बिजनेस में आपको सबसे पहले अपने एरिया में समस्त रीसायकल केंद्र की जानकारी होनी चाहिए जो रीसायकल सेंटर आपके एरिया में सबसे नजदीक हो और सही रेट पर कबाड़ खरीदता हो वहां पर ही आप अपने कबाड़ को बेचें जिससे आप अधिक लाभ कमा सकें और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी बचा सकेंगे।
कबाड़ के बिजनेस में कितना खर्चा आएगा
कबाड़ के बिजनेस को कम से कम लागत में छोटे लेवल पर ग्रामीण एवं अर्ध नगरीय एवं नगरीय क्षेत्र में रेंट पर मकान या दुकान लेकर 50000 से एक लाख रुपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
लेकिन कबाड़ का बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं जिसमें जमीन तथा दुकान का खर्च, वाहन का खर्च, विद्युत बिल का खर्च, आवश्यक मशीनरी का खर्च, इलेक्ट्रॉनिक कांटे का खर्च, लेबर एवं कर्मचारियों का खर्च उपरोक्त सभी खर्च मिलकर आपको बड़े स्तर पर स्क्रैप का बिजनेस शुरू करने के लिए 10 से 12 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ सकती है।
कबाड़ के बिजनेस के लिए लोन कैसे प्राप्त करें
अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर है और कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो भी सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोन के मदद से बिजनेस शुरू कर सकते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना जैसे कईं छोटी बडी योजनाएं है जहां आप 10000 से लेकर 1000000 रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
लोन प्राप्त करने के लिए आप सरकारी व प्राइवेट बैंक में जाकर लोन लेने के लिए बैक मित्र से मिलकर जानकारी हासिल कर लें और सम्बन्धित बिजनेस का प्रोजेक्ट रिपोर्ट,लाइसेंस,आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य संबंधित कागजात को पूरा कर लें उसके बाद अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
कबाड़ से कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं
कबाड़ में प्रॉफिट की बात करें तो इसमें अच्छा खासा प्रॉफिट होता है बड़े शहरों में कबाड़ का बिजनेस करके बहुत से लोग लखपति और करोड़पति बन गए हैं।
क्योंकि कबाड़ के बिजनेस में अधिक प्रॉफिट तो होता ही है साथ ही बहुत सी ऐसी वस्तुएं आ जाती हैं जो कई गुना अधिक कीमती होती हैं जिसको बेचकर आप एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं कुल मिलाकर कबाड़ी का बिजनेस में छोटे लेबल पर भी 40 से 50% का लाभ आप आराम से कमा सकते हैं।
कबाड़ के बिजनेस में रिस्क
कबाड़ ऐसा बिजनेस है जो बिल्कुल ही रिस्क फ्री बिजनेस है कबाड़ में कोई भी ऐसी वस्तुएं नहीं होती हैं जो खराब होने का डर हो या नुकसान हो जाए।
कबाड़ का बिजनेस यह 12 महीना चलने वाला बिजनेस है बरसात के मौसम में यह व्यापार थोड़ा सा धीमा हो जाता है जिस कारण कबाड़ का रेट इस समय बरसात के समय काम हो जाता है ऐसे समय में कबाड़ खरीदने एवं बेचते वक्त रेट का विशेष ध्यान दें
कबाड़ के बिजनेस से संबंधित प्रश्न (Frequently asked questions)
कबाड़ के बिजनेस शुरू करने में कितना लागत आता है?
कबाड़ के बिजनेस को कम से कम लागत में छोटे लेवल पर ग्रामीण एवं अर्ध नगरीय एवं नगरीय क्षेत्र में रेंट पर मकान या दुकान लेकर 50000 से एक लाख रुपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
कबाड़ के बिजनेस से में कितना लाभ कमा सकते हैं?
कबाड़ी का बिजनेस में छोटे लेबल पर भी 40 से 50% का लाभ आप आराम से कमा सकते हैं।
कबाड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कहां से प्राप्त करें?
अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर है और कबाड़ का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो भी सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोन के मदद से बिजनेस शुरू कर सकते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना जैसे कईं योजनाएं है जहां आप 50000 से लेकर 1000000 रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
क्या गांव में स्क्रैप का बिजनेस किया जा सकता है?
कबाड़ (स्क्रैप) का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसको बहुत ही कम लागत में गांव, शहर या महानगर कहीं भी स्क्रैप का बिजनेस शुरू किया जा सकता है और कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इस बिजनेस को आसानी से कर सकता है क्योंकि इस बिजनेस में रिस्क बहुत ही कम है और प्रॉफिट ज्यादा होता है।
कबाड़ के बिजनेस के लिए लोकेशन कैसा होना चाहिए?
कबाड़ का बिजनेस ऐसे एरिया में शुरू करें जहाँ अधिक आबादी रहती हो और पहले से कबाड़ का दुकान आसपास मौजूद न हो और मेंन रोड पर हो जिससे ट्रांसपोर्टेशन में किसी तरह की परेशानी न होने पाए।
कबाड़ में कौन-कौन सी वस्तुएं खरीद सकते हैं?
कबाड़ में वह सभी पुरानी, टूटी-फूटी और बेकार वस्तुएं आती हैं जिनका इस्तेमाल अब नहीं होता है जैसे रद्दी पेपर, लोहा, टीन, गत्ता, खराब कूलर, खराब पंखा, खराब लैपटॉप, खराब कंप्यूटर, खराब स्मार्टफोन, एलुमिनियम, तांबा, इलेक्ट्रॉनिक चीजें, फर्नीचर, पुरानी खराब मोटर, ट्रक और लोहे की बनी वस्तुएं आदि खरीद सकते हैं।
क्या बिना लाइसेंस के कबाड़ का बिजनेस किया जा सकता है?
कबाड़ का बिजनेस छोटे स्तर पर करने के लिए आपको किसी प्रकार के लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन आप जरूरी समझ रहे हैं तो उद्योग आधार के साथ साथ आप अपने क्षेत्र के लोकल अथॉरिटी से एन ओ सी एवं बाट माप विभाग में रजिस्ट्रेशन जरूर प्राप्त कर लें।
कबाड़ के बिजनेस के लिए कितने जगह की आवश्यकता होती है?
स्क्रैप का बिजनेस आपको छोटे लेवल पर शुरू करने के लिए 10*10 का एक कमरा जो की सड़क पर हो और सामने या अगल-बगल खाली जगह हो जहां पर कबाड़ रख सके।
- नोटबुक या काॅपी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- फर्नीचर का बिजनेस कैसे शुरू करें
- कील बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- कार्ड बोर्ड बाक्स बनाने का बिजनेस कैसे करें
निष्कर्ष(Conclusion)
दोस्तों कबाड़ का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसको शहर हो या गांव किसी भी मौसम में बहुत ही कम लागत में शुरू करके अच्छा खासा प्रॉफिट बना सकते है इस बिजनेस को कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी बिना किसी रजिस्ट्रेशन के आसानी से करके महीने का 25000 से ₹30000आराम से कमाई कर सकता है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख Best scarp business ideas: कबाड़ का बिजनेस 2024 कैसे शुरू करें लागत प्रक्रिया मुनाफा पूरी जानकारी हिंदी में पसंद आया होगा यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।